दिल्ली और एनसीआर में दिखा पटाखों का असर, जहरीली हुई हवा

नई दिल्ली: बीते रविवार को देशभर में दिवाली धूमधाम से मनाई गई और इस दौरान लोगों ने घरों में सजावट की और इसके साथ ही पटाखे भी जलाए लेकिन इसका असर प्रदूषण के स्तर पर भी देखा गया. जी हाँ, यदि हम बात करें दिल्ली और एनसीआर की करें तो प्रदूषण के स्तर में ज्यादा इजाफा नजर आ रहा है. खबरों के मुताबिक प्रदूषण पर नजर रखने वाली संस्था सफर के मुताबिक दिल्ली और एनसीआर में दिवाली के बाद प्रदूषण का स्तर बहुत खराब वाली श्रेणी में है. जी दरअसल लोधी रोड केंद्र से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक हवा में पीएम 2.5, 300 के पार है यानि प्रदूषण के स्तर में इजाफा हुआ है और अगर पीएम 10 की बात करें तो इसका स्तर 200 के करीब है.

आईजीआई एयरपोर्ट- 389 द्वारका सेक्टर 8- 350 बुराड़ी चौराहा- 347 आईटीओ- 347 

आज दिल्ली सरकार की तरफ से प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाने के लिए तमाम उपायों की घोषणा की गई थी लेकिन जो तस्वीर सामने नजर आ रही है वो सरकारी दावों का पोल खोलने के लिए पर्याप्त है. इसी के साथ जानकारों के मुताबिक ये बात सच है कि पिछले साल की तुलना में पटाखों की बिक्री में कमी आई है. वहीं बात करें पंजाब और हरियाणा की तो यहाँ पराली का जलाया जाना और हवा की रफ्तार में कमी की वजह से प्रदूषण के कण हवा में सेटल हो गए हैं और उसका असर नजर आ रहा है.

अगर पाना है कन्फर्म टिकिट तो, अपनाये यह शानदार टिप्स

पाकिस्तान के PM ने दी हिन्दुओं को दिवाली की शुभकामनाएं लेकिन...

आज भारत में घुसपैठ कर सकते हैं आतंकी, नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी

Related News