फलों का सेवन हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.पर अनार सभी फलों से ज़्यादा स्वास्थ्यवर्धक और पोषक तत्वों से भरपूर फल होता है. अनार में काफी मात्रा में विटामिन फाइबर और विटामिन सी मौजूद होते है.जो हमारे शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ ही आपकी स्किन को भी स्वस्थ और जवां बनाए रखनें में मदद करते है. आइये जानते है अनार के स्किन के लिए फायदे- 1-अनार के जूस का सेवन करने से हमारी स्किन में होने वाली अशुद्धिया दूर होती है.स्किन के लिए अनार एक नेचुरल क्लीनर का काम करता है.ग्लोइंग स्किन आने के लिए अनार के छिलकों को सूखा कर पीस लें फिर इस पाउडर में शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाए.इस फेस पैक से स्किन तो ग्लोइंग बनती है साथ ही स्किन से सम्बंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है. यह स्किन को नेचुरल निखार प्रदान करने का काम करता है. 2-अनार के छिलके से बना फेस पैक स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है.अनार सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन का बचाव करता है.यह हमारे शरीर में होने वाली पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने के साथ गर्भवती महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद होता है. ऑर्गन आयल से बढाए अपनी खूबसूरती डिओड्रेंट का ज़्यादा इस्तेमाल पहुंचा सकता है आपके लिवर को नुकसान अखरोट के सेवन से पाए दमकती त्वचा