अनार के पत्ते दिलाते है जलन से आराम

बहुत बार रसोई में छोटे मोटे काम करते वक़्त हम जल जाते है.भले ही थोड़ा क्यों न जले लेकिन इसका दर्द और जलन बहुत ज़्यादा होती है. यदि त्वचा के जलते ही इसका कोई कारगर उपाय कर लिया जाए तो इससे छाले नहीं पड़ते और उसका दाग भी नहीं रहता. आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे कारगर उपाय जिससे जलन तो शांत होगी ही और जलने का दाग भी नहीं पड़ेगा.

तो आइये जानते है जलन शांत करने के कुछ उपाय-

1-बर्फ के पानी से या बर्फ के टुकड़े जली हुई जगह पर तब तक रखें जब तक जलन शांत न हो. इससे कोई छाला नहीं पड़ता.

2-नमक में थोड़ा पानी डालकर उसका गाढ़ा पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को जली हुई जगह पर लगाएं. इससे फफोले नहीं पड़ते और घाव जल्दी भर जाते हैं.

3-जली हुई जगह पर तुरंंत आलू को काटकर लगाने से जलन ठीक हो जाती है. 

4-प्याज के रस को जली हुई त्वचा पर लगाने से भी जलन शांत होती है.

5-फ्रिज में रखे हुए गीले आटे को जली हुई जगह पर लगाने से जलन कम हो जाती है और छाले भी नहीं पड़ते.

6-सरसों के तेल को जले हुए अंग पर लगाने से छाले नहीं होते.

7-कोई भी अंग जलने पर तुंरत अरबी को पीसकर जली हुई जगह पर लगाने से काफी आराम मिलता है. 

8-अनार के पत्तों को पीसकर जले हुए स्थान पर लगाने से जलने का  दर्द ठिक हो जाता है.

अच्छी सेहत के लिए रोज पिए दूध और जायफल

ये एलर्जी से बचने के कुछ आसान उपाय

सर्दियों के मौसम फायदेमंद है तिल का सेवन

Related News