पोंगल और मकर संक्रांति के जश्न में इन ख़ास संदेशों से दें अपनों को बधाई

आप सभी को बता दें कि पोंगल का पर्व मकर संक्रांति की तरह ही सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष में दक्षिण भारत में मनाया जाता है. ऐसे में यह पर्व 4 दिनों तक चलने वाला होता है और मकर संक्रांति एक दिन. कहते हैं दोनों दिनों को इस बार एक साथ मानाया जाने वाला है. ऐसे में इस पर्व में इंद्र, सूर्य, नंदी, और कन्याओं की पूजा की जाती है और पोंगल को सुख समृद्धि के त्यौहार के रूप में भी जाना जाता है इसलिए इस अवसर पर लोग एक दूसरे को बधाई संदेश देते हैं. आप सभी को बता दें कि इस साल पोंगल 15 जनवरी को मनाया जा रहा है और मकर संक्रांति भी. वहीं इस अवसर पर सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पोंगल और मकर संक्रांति के शुभ संदेश भेजेंगे. तो आइए आपको बताते हैं वह शुभ संदेश.

पोंगल के बधाई संदेश - 

1- सूरज हुए दक्षिण से उत्तर, लो शुभ दिन अब आया है. मौज मस्ती में दिन बीते अब आया हैपी पोंगल है.

2.टेंसन को भूलकर खुखियां मनाओ, लैपटॉप से अपने डोंगल हटाओ, मिलकर सब मेरे साथ पोंगल मनाओ.

3- खाओ मिठाई, ले लो बधाई, पोंगल मनाओ 2019 वाली.

4-आज से सूर्य हुए हैं उत्तरायण, शुभ तिथियों का हुआ है आगमन. आपके जीवन में शुभ घड़ी आए, फैमली के संग पोंगल मनाएं.

5-पोंगल का पावन त्यौहार आपके जीवन में लाए खुशियां, मुबारक हो आपको साल का पहला त्यौहार .

6-हर सपने हों पूरे आपके, धन-दौलत समृद्धि मिले. जो भी विश हो पूरी हो जाए, पोंगल आपको मुबारक हो.

मकर संक्रांति के बधाई संदेश -

सजने लगी है आरती की थाली...

1) मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां और सजने लगी हैं आरती की थाली सूर्य की रोशन किरणों के साथ  अब तो सुनाई देती है एक ही बोली. मकर संक्रांति की शुभकामनाएं...

मिठास हो बोली में...

2) हो मिठास की बोली, मीठे और हर वक्त मीठी जुबान त्यौहार है मकर संक्रांति का और आपको भी हमारा यही पैगान HAPPY Makar SANKRANTI

अपनों का प्यार और ये बहार...

3) बासमती चावल हों और उड़द की दाल घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्यौहार ... Happy Makar Sankranti 2019

पतंगों की आस और तिल्ली की मिठास...

4) गुड़ और तिल्ली की मिठास आसमां में कुलांचें भरती पतंगों की आस इस संक्रांति आपके जीवन में ऐसा ही हो उल्लास. Happy Makar Sankranti 2019

देखो तो वो मिल गया दिल...

5) उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग. हैप्पी मकर संक्रांति 2019...

आपको सभी पापों का नाश कर देगा सूर्य के गोपनीय नामों वाला यह पावन स्तोत्र

4 दिनों तक मनाया जाता है पोंगल का त्यौहार, जानिए पौराणिक कथा

इन ख़ास संदेशों से दें अपने प्रियजनों को पोंगल की शुभकामनाएं

Related News