बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बदायूं में कुछ ऐसा हुआ जो सभी को हैरान कर गया। जी दरअसल यहाँ 50 साल की महिला का गैंग रेप हुआ है और उसके बाद उसकी हत्या भी कर दी गई। यह सब होने के बाद से कई लोगों में गुस्सा नजर आ रहा है। अब राज्य सरकार ने STF का गठन कर दिया है और मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है। अब इसी बीच कुछ लोगों ने विवादित बयान दिए हैं जिसके बाद से यह केस अपनी दिशा से भटकता नजर रहा है। बीते कल ही महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने ऐसा बयान दिया कि उस पर जमकर वाद-विवाद शुरू हो गया है। Respected @NCWIndia @sharmarekha Do you stand by this statement by your representative in context to the Badaun rape case. Kindly clarify if you agree with your representative that the victim was at fault for stepping out to visit a temple unaccompanied and at the time she did. https://t.co/45OosCgLu5 — Pooja Bhatt (@PoojaB1972) January 7, 2021 क्या कहा महिला आयोग की सदस्य चंद्रमुखी ने- जी दरअसल बीते कल ही महिला आयोग की तरफ से केस का जायजा लेने पहुंची चंद्रमुखी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लड़कियों के घर से बाहर निकलने पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, 'अगर महिला शाम को बाहर नहीं जाती, तो शायद उनके साथ ऐसा नहीं होता।' जी हाँ, उन्होंने अपने बयान में कहा- 'किसी के प्रभाव में महिला को समय-असमय नहीं पहुंचना चाहिए। सोचती हूं अगर संध्या के समय वो महिला नहीं चली गई होती या कोई परिवार का बच्चा साथ होता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती।' जैसे ही महिला आयोग की सदस्य की तरफ से यह बयान आया वैसे ही कई लोग नाराज हो गए हैं। इसी लिस्ट में शामिल हैं फिल्ममेकर पूजा भट्ट। उन्होंने भी महिला आयोग पर निशाना साधा है। No I don't..I don't know how and why the member has said this but women have all the right move on their will whenever and wherever they want to. It's society and state's duty to make places safe for women. https://t.co/WlG2DWs20G — Rekha Sharma (@sharmarekha) January 7, 2021 फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से तीखे सवाल ट्वीट के माध्यम से किये हैं। उन्होंने लिखा है- ''रेखा जी क्या आप इस बयान से सहमत हैं। क्या आपको भी यही लगता है कि महिला का गलत समय में मंदिर जाने के लिए बाहर निकलना ठीक नहीं था।'' जैसे ही रेखा शर्मा ने यह ट्वीट देखा तो उन्होंने कहा- 'मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं इससे। मुझे नहीं पता कि सदस्य ने ऐसा क्यों कहा है। सभी महिलाओं को पूरा हक है कि वे कभी भी और कही भी जा सकती हैं। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना समाज का काम है। रेखा शर्मा के इस जवाब से पूजा भी संतुष्ट नजर आईं और उन्होंने उम्मीद जताई कि इस केस में भी जल्द न्याय होगा।' वैसे अब यह देखना होगा कि न्याय कब होगा।।।? UGC में निकली कंसल्टेंट के पदों पर वेकेंसी, मिलेगा 1 लाख रुपये तक वेतन नोरा ने करीना के सामने रखा तैमूर से शादी का प्रस्ताव, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन 10वीं पास के लिए यहाँ निकलेंगी बम्पर भर्तियां, देंखे पूरा विवरण