जिन एक्ट्रेस को हम तमिल का समझते हैं, वो हैं कहीं और की

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई लोग काम करते हैं ,चाहे वो इंडिया के हो या फिर किसी और देश के। कोई ना कोई तो होता ही हैं। ऐसे ही बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस भी हैं जो तमिल की फिल्मों से हिंदी फिल्मों में आयी हैं। यानि वो पहले साउथ की फिल्मों में काम करती थी और अब बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा लिए हैं। लेकिन आपको बता दे कि ये साउथ की एक्ट्रेस दअरसल की साउथ की नही हैं बल्कि वो सिर्फ साउथ की फिल्मों में काम किया करती हैं।

आप जानते ही होंगे उन्हें, तो अब हम उनके बारे में बताते हैं की वो कहाँ से हैं।

* हंसिका मोटवानी - ये मुम्बई में जन्मी हैं, और इनकी मातृभाषा सिंधी है साथ ही ये बौद्ध धर्म को मानती हैं .

* काजल अग्रवाल - ये भी मुम्बई की रहने वाली हैं, इन्होंमे अपना करियर तमिल की फिल्मों से ही शुरू किया था .

* तापसी पन्नू - तापसी एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनका जन्म दिल्ली में हुआ था .इन्होनें भी अपने करियर की शरुआत तमिल फिल्मों से की थी .

* तमन्ना भाटिया - तमन्ना का जन्म मुम्बई में हुआ और इन्होंने अपनी पढाई भी वही से की है .फिल्म बाहुबली से ये चर्चा में आयी हैं और पहले ये तमिल फिल्मों में ही काम किया करती थी .

* नेहा शर्मा - नेहा शर्मा बिहार की रहने वाली हैं .लेकिन इन्होंने तमिल फिल्में भी कम ही की हैं .

* भूमिका चावला - ये पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं .और करियर की शुरुआत तमिल से की है .

* इलियाना डी क्रूज - इलियाना गोवा की कैथलिक फैमिली में जन्मी हैं .इलियाना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2006 में आई तेलुगू फिल्म Devadasu से की और अब बॉलीवुड में जम चुकी हैं .

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :-

'नाम शबाना' के पोस्टर के लिटाये अक्षय ने की तापसी पन्नू की तारीफ, जानिए क्या कहा

अक्षय का ट्वीट,'एक औरत तभी बेबस होती है जब उसका नेल पॉलिश सूख रहा होता'

 

Related News