पोर्श ने लांच की ऐसी एसयूवी जो देगी जगुआर एफ-पेस को टक्कर

नई दिल्ली : नोटबंदी के बाद से सभी बड़े सेक्टरों में मंदी देखने को मिल रही है लेकिन भारतीय बाजार के ऑटो सेक्टर में नयी नयी और महगी गाड़िया लांच हो रही है. अब एसयूवी सेगमेंट में जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने भारत में नई एस.यू.वी. ‘मैकान आर4’ (Macan R4) को लांच किया है, हालाँकि भारतीय बाजार एसयूवी के लिए काफी अच्छा माना जाता है लेकिन अगर इस नई गाड़ी को देखे तो इस बाजार के हिसाब से यह थोड़ा महगी दिख रही है. इसकी कीमत 76.84 लाख रुपए (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) है. पोर्श की भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी है.

इस नयी एसयूवी में 2.0-लीटर पैट्रोल इंजन है जो 248 बी.एच.पी. की ताकत और 370 एन.एम. का टार्क देगा साथ ही इसमें 7-स्पीड डुअल क्लच पी.डी.के. ऑटो ट्रांसमिशन और यह कार 0-100 कि.मी. प्रति घंटा रफ्तार पकड़ती है 6.7 सैकेंड में . इसकी टॉप स्पीड है 229 कि.मी. प्रति घंटा. मैकान आर4 के अलावा मैकान एस डीजल, मैकान टर्बो और मैकान टर्बो विद परफार्मैंस पैकेज उपलब्ध हैं. मैकान आर4 को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स की कीमत 1 करोड़ रुपए से ऊपर है.

व्हाट्सएप ढूंढ रही है कमाई के रास्ते

 

 

Related News