बीजेपी ने कहा : शिमला नगर निगम के चुनाव टालना लोकतंत्र की हत्या

शिमला : हिमाचल प्रदेश में शिमला नगर निगम चुनाव को टाल दिए जाने के राज्य चुनाव आयोग के फैसले से नाराज हिमाचल प्रदेश भाजपा ने गुरूवार को इसे ‘लोकतंत्र की हत्या’ करार दिया.

इस बारे में भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पीके धूमल ने कहा कि सरकार अपने गलत उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संवैधानिक निकायों का दुरूपयोग कर रही है और शिमला नगर निगम का चुनाव टालने का राज्य चुनाव आयोग का निर्णय लोकतंत्र की हत्या है और असंवैधानिक है.

बता दें कि राज्य चुनाव आयुक्त पर बरसते हुए धूमल ने कहा कि जो व्यक्ति उस पद की गरिमा को बरकरार नहीं रख सकता है जिस पर आसीन है तो उसे कार्यालय में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें तुरंत त्याग पत्र देना चाहिए. स्मरण रहे कि राज्य चुनाव आयोग ने शिमला नगर निगम के चुनाव को फ़िलहाल टाल दिया है. इस फैसले से भाजपा ज्यादा आक्रोशित है.

यह भी देखें

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और पत्नी को कोर्ट का समन

शिमला हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गिरी कार

Related News