अपनी सुंदरता को बढ़ने के लिए लोग बहुत सरे पैसे खर्च कर देते है पर फिर भी मन मुताबिक परिणाम नही मिलते.लेकिन क्या आप जानते है कि आपके किचन में पाये जाने वाले सस्ते से आलू से खूबसूरती पाई जा सकती है. अगर आप भी जल्दी से खूबसूरत और गोरी त्वचा पाना चाहते है, तो आलू से खूबसूरती बढ़ सकती है 1-आलू को एक कद्दूकस पर घिस लें. इसे दही में मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. चेहरा गोरा होगा. 2-आलू का रस बनाएं. इसमें बराबर मात्रा में अंडे की सफेदी मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे गर्दन पर लगाएं. करीब 20 मिनट पर बाद पानी से धो लें. इससे झुर्रियां नहीं पड़ेंगी. 3-एक आलू के रस में 2 चम्मच खीरे का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. इसे आधा घंटे बाद धो लें. इससे चेहरे का रंग निखरेगा. 4-आलू के टुकड़ों पर पानी की कुछ बूंदें डालकर चेहरे पर मसाज करें. इससे दाग-धब्बे और झाइयां दूर होती हैं. 5-आलू के छिलकों को पीसकर इसमें दही मिला कर पेस्ट बना लें. इससे गोरापन बढ़ता है. 6-आलू का रस, मुल्तानी मिटटी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूखने पर धो लें. इससे चेहरा निखर जाएगा. आलू को खाये छिलको के साथ अनानास से हटाये चेहरे के अनचाहे तिल को