आगरा-पिनाहट: ब्लॉक क्षेत्र के भदरौली में शनिवार देर रात आलू खुदाई के लिए लेबर लेकर आ रहे ठेकेदार का रेलवे ट्रेक में पैर कसने के कारण ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार जिला ललितपुर के थाना ताल की भरे के गॉव पाव निवासी छीपालाल पुत्र भैयालाल उम्र करीब 60 वर्ष आलू खुदाई को आने वाली लेबर की ठेकेदारी का काम करता था। शनिवार को ललितपुर से सात मजदूरों के साथ आलू खुदाई करने के लिए भदरौली आ रहा था। तभी बीती रात भदरौली स्टेशन पर लेबर के साथ ट्रेन से उतर रहा था। लेबर को आगे उतारने के बाद जैसे ही ठेकेदार ने ट्रेन से उतरना चाहा कि ट्रेन चलपडी। जिस कारण ठेकेदार का पैर ट्रेन व ट्रेक के बीच में कस गया जैसे ही ट्रेन ने रक्तार पकडी ठेकेदार के शरीर के टुकडे हो गये जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भदरौली निवासी राजकुमार की आलू की खुदाई के लिए ठेकेदार छीपालाल लेबर लेकर आ रहा था। इस समय आलू की खुदाई का समय होने के कारण दिन रात आलू किसान ठेकेदारों के द्वारा ले‌बर मगवा रहे है। और पढ़े- संदिग्ध परिस्थिति में छात्र की मौत दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा से गैंगरेप बच्चों को वॉशिंग मशीन में देख उड़े मां के होश