पीएम आवास आवास योजना में इस साल 12 लाख घर बनेंगे

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) के अंतर्गत चालू वित्त वर्ष 2017-18 में शहरों में 12 लाख घर बनाने का लक्ष्य तय किया गया है. हालाँकि बीते वित्त वर्ष में सरकार इस योजना के तहत 1.49 लाख घर ही बना पाई थी.

इस बारे में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत वर्ष 2018-19 और 2019-20 में 26-26 लाख घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि 2020-21 में 30 लाख और 2021-22 में 29.80 लाख घर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.पिछले वर्ष लक्ष्य हासिल न कर पाने का कारण बताते हुए अधिकारी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष जमीन अधिग्रहण में देरी की वजह से इस महत्वपूर्ण योजना की गति धीमी रही. इस कारण वर्ष 2016-17 में 1.49 लाख घर ही बन पाए थे.

उल्लेखनीय है कि इस योजना में अब तक 18.76 लाख घरों के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. जबकि 13.06 लाख घरों के निर्माण के लिए राशि जारी की जा चुकी है. बता दें कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) जून 2015 को शुरू की थी. इसका लक्ष्य 2022 तक सभी को घर सुनिश्चित कराना है. इसके लिए सरकार तेज गति से इस लक्ष्य को पाना चाहती है.

यह भी देखें

मैनचेस्ट धमाके पर राष्ट्रपति और PM मोदी ने जताया दुःख

गुजरात में मोदी का आज आखिरी दिन, अफ्रीकन डेवलेपमेंट बैंक की बैठक का करेंगे उद्घाटन

 

Related News