साइना का फैसला था इस जगह से ट्रेनिंग की शुरुआत करना

हाल ही में प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी ने स्पष्ट किया कि बंगलूरु में विमल कुमार के मार्गदर्शन में अभ्यास करने का फैसला साइना नेहवाल का ही था और इसमें अकादमी की कोई भूमिका नहीं रही.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रियो ओलंपिक से पहले हैदराबाद में गोपीचंद अकादमी छोड़कर साइना ने बंगलूरु में ट्रेनिंग का फैसला किया था. वहीं यह भी कहा जा रहा है कि गोपीचंद ने आगामी किताब ‘ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन, इंडिया एंड द ओलंपिक गेम्स’ के एक अध्याय ‘बिटर राइवलरी’ में लिखा है कि 2014 वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद विमल कुमार के मार्गदर्शन में बंगलूरु स्थित पादुकोण अकादमी में अभ्यास के साइना के फैसले से वह काफी दुखी हुए.

आपकी जानकरी के लिए हम बता दें कि गोपीचंद ने यह भी कहा कि उन्हें बुरा लगा कि पादुकोण, विमल और ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के अधिकारी वीरेन रसकिन्हा ने साइना को हैदराबाद छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है.

Ind Vs Aus: कंगारुओं के खिलाफ नाकाम हुए रोहित और कोहली, 50 ओवर से पहले ही पवेलियन लौटी टीम इंडिया

एम एस धोनी इस दिन सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में कर सकते है वापसी

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस क्रिकेटर संग जमकर लगाएं ठुमके, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Related News