भगवान श्रीकृष्ण पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रशांत भूषण ने मांगी माफी

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता प्रशांत भूषण द्वारा भगवान कृष्ण पर किये गए विवादित ट्वीट पर विवाद बढ़ता देख अब प्रशांत भूषण ने इस मामले में माफ़ी मांग ली है. प्रशांत भूषण ने मंगलवार सुबह ट्वीट कर कहा कि, "मुझे लगता है कि रोमियो दस्ता और कृष्ण को लेकर मेरे ट्वीट से लोगों को काफी ठेस पहुंचा, इसलिए मैं उसके लिए माफी मांगता हूं और ट्वीट को भी डिलीट करता हूं."

गौरतलब है कि यूपी की योगी सरकार के द्वारा गठित किये गये एंटी रोमियो दस्ता में रोमियो की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से करते हुए प्रशांत भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, 'रोमियो ने सिर्फ एक महिला से प्यार किया था, जबकि कृष्ण पौराणिक मनचले थे. क्या योगी आदित्यनाथ में दम है कि वो अपने छेड़खानी निरोधक दस्ते को एंटी कृष्णा स्कवॉयड कह सकें?'

प्रशांत भूषण के इस ट्वीट का काफी विवाद हुआ था. हिन्दू संगठन सहित कई राजनितिक पार्टियों के नेताओं ने उनके इस बयान की आलोचना की थी. देशभर में और सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी निंदा की गई थी.

भूषण के ट्वीट पर लालू का पलटवार

प्रशांत भूषण का विरोध, नेम प्लेट पर कालिख पोत दी

भगवान कृष्ण पर गरमाई राजनींति, प्रशांत भूषण पर दिल्ली और लखनऊ में केस दर्ज

Related News