नई दिल्ली: राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले जनता दल (यूनाइटेड) के नेता प्रशांत किशोर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को विधानसभा चुनाओं में मिली हार पर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मिली हार से कोई हानि नहीं पहुंची है. भाजपा के लिए यह हार किसी खतरे की घंटी नहीं है, पीएम मोदी अभी भी देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं. अमित शाह को मुख्य अतिथि बनाने पर खड़ा हुआ विवाद, आप नेता ने कहा शाह हिन्दू नहीं हैं उल्लेखनीय है कि हाल ही में जारी हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम में कांग्रेस ने भाजपा के विजय रथ को धीमा करते हुए तीन राज्यों में विजय पताका फहराई है और अब कांग्रेस वहां सरकार बनाने जा रही है. भाजपा के चुनावी अभियान में कभी अहम भूमिका निभाने वाले प्रशांत किशोर ने इन परिणामों पर कहा है कि 2019 में भाजपा राममंदिर के मुद्दे के अलावा भी चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है. वित्तमंत्री ने बताए आंकड़े, विलफुल डिफॉल्टरों के खिलाफ 2500 एफआइआर हुई दर्ज उन्होंने कहा कि इसके लिए भाजपा को अगले आम चुनावों में अपने विकास के एजेंडे पर कायम रहना चाहिए. किशोर ने कहा, 'भले आज भाजपा उतनी ताकतवर नहीं दिख रही जितनी वह 2014 के समय थी, लेकिन वह आज उससे कहीं अधिक ताकतवर है, जितनी वह 2004 में थी, जब उसने सत्ता खोई थी और 2009 में जब सत्ता हासिल करने में कांग्रेस से हार गई थी.' खबरें और भी:- प्रतिमाह वेतन 2 लाख 92 हजार रु, तकनीकी सहायक, मैनेजर के लिए निकाली वैकेंसी बाज़ार में सुस्त मांग के कारण सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट जलेबी को रंग देने वाला यह पौधा बस्तर के जंगलों से हो रहा विलुप्त