प्रद्युम्न की किलकारियां सहम जाने पर, प्रसून जोशी ने अपनी कविता के जरिये बयां की सच्चाई

देश की राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में दिलदहला देने वाली एक बच्चे की हत्या की घटना ने पुरे देशभर में सनसनी मचा दी है. इस घटना पर अब जाने-माने गीतकार और सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने अपने बचपन की एक दिल छू लेने वाली कविता सोशल मीडिया पर शेयर की है.

आपको बता दे कि गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की बीते शुक्रवार स्कूल कैंपस में ही गला घोटकर हत्या कर दी थी. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस बेहद ही दुखद घटना पर प्रसून जोशी ने यह कविता शेयर की है.

"जब बचपन तुम्हारी गोद में आने से कतराने लगे,

 जब माँ की कोख से झाँकती ज़िन्दगी, बाहर आने से घबराने लगे,

 समझो कुछ ग़लत है,

जब तलवारें फूलों पर ज़ोर आज़माने लगें,

 जब मासूम आँखों में ख़ौफ़ नज़र आने लगे,

 समझो कुछ ग़लत है,

 जब ओस की बूँदों को हथेलियों पे नहीं,

हथियारों की नोंक पर थमना हो,

जब नन्हें-नन्हें तलुवों को आग से गुज़रना हो,

समझो कुछ ग़लत है, 

जब किलकारियाँ सहम जायें,

जब तोतली बोलियाँ ख़ामोश हो जाएँ,

समझो कुछ ग़लत है,

कुछ नहीं बहुत कुछ ग़लत है,

क्योंकि ज़ोर से बारिश होनी चाहिये थी,

पूरी दुनिया में

हर जगह टपकने चाहिये थे आँसू

रोना चाहिये था ऊपरवाले को

आसमान से

फूट-फूट कर

शर्म से झुकनी चाहिये थीं इंसानी सभ्यता की गर्दनें!

शोक नहीं सोच का वक़्त है

अगर इसके बाद भी सर उठा कर खड़ा हो सकता है इंसान तो समझो कुछ ग़लत है." - #PrasoonJoshi #ChildSafety

सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी की यह कविता पुरे देश में वायरल हो रही है. इससे पहले भी कई मौको पर प्रसून ने अपनी बात मजबूती से रखी है. इस घटना के बाद पूरे देश में जो माहौल बना हुआ है, उस पर गीतकार प्रसून जोशी की यह कविता सारी सच्चाई बयां कर रही है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

2017 बर्थडे स्पेशल: कभी प्राची को पसंद थे शाहिद, आज है इस एक्टर की दीवानी

shocking!! अक्षय कुमार के शो से वापसी नहीं कर रहे है सुनील ग्रोवर

टीवी शो 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'ससुराल सिमर का' अब नहीं होगा ऑफ एयर

 

Related News