अलग अलग गणेशजी की पूजा से होती है सभी मनोकामनाए पूरी

गणेशजी की पूजा तो सभी लोग करते है, किसी भी नए काम की शुरुआत बिना गणेशजी की पूजा के नहीं की जा सकती है. गणेशजी की पूजा बहुत शुभ होती है.पर गणेशा जी की पूजा करने का भी तरीका होता है. अगर आप इन खास तरीको से गणेशजी की मूर्ति को लगाएंगे तो आप गणेशजी की खास कृपा पा सकते है. और इनकी पूजा से आपके घर का वास्तुदोष भी दूर हो जायेगा.

1-घर के मुख्यद्वार पर एक तरफ गणेशजी की एकदन्त स्वरुप की तस्वीर लगाते है और दूसरी तरफ किसी दूसरे भगवान् की मूर्ति लगाते है तो आपके घर का वास्तुदोष दूर हो जाता है.

2-अगर आप अपने घर में सफ़ेद रंग के गणेशजी की मूर्ति लगाते है तो इससे आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है,

3-धन की प्राप्ति के गणेशजी के लाल स्वरुप की पूजा करनी चाहिए, अगर आप गणेशजी के लाल स्वरुप की पूजा करते है तो इससे आपके जीवन से धन की कमी दूर हो जाती है.

4-अगर आपको ऐसा महसूस हो रहा हो की आपके घर में कोई नेगेटिव एनर्जी का वास है तो आपको गणेशजी के पीले स्वरुप की पूजा करनी चाहिए, नियमित रूप से गणेशजी की पीले रंग की मूर्ति की पूजा करने से आपके घर से नेगेटिव एनर्जी दूर हो जाएगी.

 

जानिए पान के पत्तो के कुछ उपाय

आपकी सोई हुई किस्मत को चमका सकते है ये उपाय

Related News