पीपल के पेड़ की पूजा से करे श्री कृष्ण को प्रसन्न

हमारे शास्त्रो में ऐसा कहा गया है की जो व्यक्ति भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करता है उसके सारे  दुःख अपने आप समाप्त हो जाते है.श्रीकृष्ण की आराधना से सारे ग्रहदोष,खत्म हो जाते है.श्री कृष्ण की पूजा सौभाग्य, वैभव, धन, आयु, संतान सहित हर इच्छा पूरी करने वाली मानी गई है. 

अगर आप शनिवार के दिन पीपल की पूजा के साथ श्री कृष्ण के मंत्र का जाप करेगे तो मनचाहे सुखों की प्राप्ति होगी.

शनिवार के दिन नित्यकर्मो से निवृत होकर साफ़ व सफेद कपडे पहन कर पीपल के पेड़ की जड़ में केसर चंदन, अक्षत, फूल मिला पवित्र गंगाजल या तीर्थ जल चढ़ाये.फिर पीपल की जड़ में  तिल का तेल का दीपक जलाये.फिर नीचे दिए गए कृष्ण मंत्र का जाप करे.इस मंत्र का जाप मनचाहे सुखों को पाने की इच्छा बोलें -

आयु: प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यंसर्वसम्पदम्. देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गत

इस मंत्र के जाप के साथ पीपल की परिक्रमा करे.और श्रीकृष्ण को प्रसाद के रूप में मिठाई चढ़ाये.पीपल के पेड़ की आरती करें.जो जल आप पीपल को चढ़ाएंगे उसी जल में से थोड़ा सा जल घर में लाकर भी छिड़कें. ऐसा करने से घर में सुख और शांति का वास होता है.

ये चीजे ला सकती है पति पत्नी के बीच तनाव

ये चीजे बन सकती है सफलता में रूकावट का कारन

गिफ्ट में इन चीजो को देने से हो सकता है नुकसान

 

 

Related News