बजरंगबली की पूजा से होती है शुभ फल की प्राप्ति

श्री हनुमानजी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि जो भक्त शनिवार, मंगलवार, पूर्णिमा जैसे शुभ अवसरों पर हनुमान जी की उपासना करता है उसे शुभ फल की प्राप्ति होती है.

हनुमानजी भक्ति के अचूक वार मंगलवार के दिन अगर सफलता और सुख की हर चाहत को पूरा करना चाहते हैं तो संकटमोचन हनुमान उपासना का आसान उपाय विशेष मंत्र ॐ हनुमंते नमः बोलते हुए पवनपुत्र का स्मरण करें. साथ ही इन बातों का आवश्यक रूप से ध्यान रखें.

1-श्रीहनुमान की पूजा तन, मन, वचन में पूरी पवित्रता के साथ घर या देवालय में करें.

2-हनुमानजी की पूजा में लाल चंदन, अक्षत, फूल, नारियल, लाल वस्त्र और लाल लंगोट के साथ ही विशेष रूप से सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने का महत्व है.

3-श्रीहनुमान की ऐसी प्रतिमा जिस पर सिंदूर का चोला चढ़ा हो, पर पवित्र जल से स्नान कराएं. इसके बाद सभी पूजा सामग्री अर्पण कर ऊपर दिए गए मंत्र का जाप करते हुए थोड़ा सा चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चमेली का तेल व सिंदूर चढ़ाना चाहिए.

प्रेत बाधा दूर करते है हनुमान जी

गुलाब की माला से करे हनुमानजी को प्रसन्न

मंगल दोष दूर करने के कुछ सरल उपाय

 

Related News