श्री गणेश को प्रथम पूजनीय होने का वरदान मिला हुआ है. अगर आप भगवान गणेश की उपासना करते है तो सांसारिक जीवन में हर काम में आने वाली अड़चने दूर हो जाएगी. खासतौर पर श्री गणेश की उपासना में शास्त्रों में बताई एक मंत्र स्तुति गणेशजी की कामना में बहुत ही असरदार मानी गई है. बुधवार को श्री गणेश की पूजा में सिंदूर, दूर्वा चढ़ाकर और मावा-मिश्री के लड्डूओं का भोग लगाकर नीचे लिखे गणेश मंत्र बोलकर शिव पूजा की शुरुआत करें - परं धाम परं ब्रह्म परेशं परमीश्वरम्. विघ्रनिघ्रकरं शान्तं पुष्टं कान्तमनन्तकम्. सुरासुरेन्द्रै: सिद्धेन्द्रै: स्तुतं स्तौमि परात्परम्. सुरपद्मदिनेशं च गणेशं मङ्गलायनम्.. इदं स्तोत्रं महापुण्यं विघ्रशोकहरं परम्. य: पठेत् प्रातरु त्थाय सर्वविघ्रात् प्रमुच्यते.. इस मंत्र का जाप करने के बाद भगवान शिव की पूर्व दिशा दिशा की ओर मुंह रख पूजा करें. भगवान शिव की पूजा में खासतौर पर सफेद पूजा सामग्री (दूध, फूल, वस्त्र, नैवेद्य आदि) शामिल हों. बिल्वपत्र भी चढ़ाएं. पूजा के दौरान शिव पंचाक्षरी ऊँ नम: शिवाय बोलें. पूजा के बाद नीचे लिखे शिव मंत्र का जप कर मनचाहे कामों में सफलता की कामना करें. भगवान गणेश व शिव की आरती करें. मृत्युंजयायरुद्राय नीलकण्ठाय शम्भवे. अमृतेशायशर्वाय महादेवाय शम्भवे. ये उपाय खत्म कर देगा आपके जीवन से पैसो की कमीमनोकामना पूर्ति के लिए करे इस चौपाई का पाठएक रुपये का सिक्का दिलाएगा रोगों से मुक्ति