माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए करे विष्णु जी की पूजा

भगवान विष्णु को पालनहार माना जाता है. विष्णु ने ब्रह्मा के पुत्र भृगु की पुत्री लक्ष्मी से विवाह किया था. विष्णु ही व्यक्ति को सुख, शांति और समृद्धि देने वाले देव हैं. विष्णु की पूजा और प्रार्थना करने से लक्ष्मीजी प्रसन्न होती है. –

आइये जानते है माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने के कुछ उपाय -

1-विष्णु के बिना लक्ष्मी एक क्षण भी किसी के यहां नहीं ठहरती. पूजन करते समय सफेद वस्त्र धारण करना उचित होता हैं. उत्तर मुख होकर या पश्चिम मुख होकर माता लक्ष्मी का पूजन सर्वश्रेष्ठ फलदायी होता हैं.

2-गोधूली के समय पीपल के नीचे एक दीपक लगाएं. यहां लक्ष्मी की बड़ी बहन ज्येष्ठा या अलक्ष्मी का निवास होता हैं. रात को पीपल, बिल्व पत्र एवं चौराहे पर दीपक लगाएं तथा संभव हो सके तो श्मशान घाट पर भी एक दीपक लगाएं. रात को दीपक घर की चौखट पर लगाएं जहां प्रकाश होता है भगवती को वह घर ढ़ूंढने में परेशानी नहीं होती यही भाव हैं.

3-इसके बाद महालक्ष्मी की मूर्ति अथवा चित्र की स्थापना कर उनके आगे घी से पूर्ण दीपक लगाकर कलश की स्थापना करें.

वास्तु दोष दूर करने में मददगार है तुलसी का पौधारामकथा से मिलती है हनुमान जी की कृपा

Related News