कहते है माँ दुर्गा सबके दुःख दूर करती है. नवरात्र में माँ की पूजा बहुत फलदायी होती है. और अगर देवी मां की पूजा वास्तु उपायों के अनुसार की जाये तो हम अपने मन की सभी मनोकामनाओ को पूरा कर सकते है. 1-मां दुर्गा के नौ रूप नौ ग्रहों का प्रतीक होते है. हर ग्रह माता के किसी न किसी रूप को दर्शाता है. अगर आपकी कुंडली में नवग्रह दोष है तो इनकी शांति के लिए मां दुर्गा के नौ रूपो की पूजा करनी चाहिए. 2-वास्तु के अनुसार नवरात्र में कलश की स्थापना ईशान यानी उत्तर-पूर्व दिशा में करनी चाहिए, पूजा के लिए इस दिशा को सबसे अच्छा माना गया है. अगर नवरात्र के दिनों में मां दुर्गा की पूजा विधि विधान के अनुसार की जाये तीर्थ यात्रा के समान पुण्य प्राप्त होता है. 3-नवरात्र के दिनों में कन्याओं को भेंट देकर मीठे फल, खीर, हलवा, वस्त्र, शृंगार सामग्री देनी चाहिए. नवरात्र में दुर्गा सप्तशती का पाठ बहुत शुभ होता है. इसका विधि पूर्वक पाठ करने से सारी मनोकामनाए पूरी होती है. इन तरीको से करे नवरात्री के पहले दिन माँ शैलपुत्री की पूजा नवरात्रो में माँ दुर्गा की पूजा के खास नियम नवरात्री में इन तरीको से करे माँ दुर्गा की पूजा