शनिदेव कर्मों का फल देते हैं और कई बार ग्रहों की दशा खराब होने से भी इंसान को उसके कठिन परिश्रम का फल नहीं मिल पाता.अपने मन से यह धारणा निकाल दें कि सारे दुखों का कारण शनि ग्रह ही हैं. आइए जानें, शनि ग्रह की शांति के कुछ आसान से उपाय... 1-भगवान शंकर पर काले तिल और कच्चा दूध प्रतिदिन चढ़ाना चाहिए. यदि शिवलिंग पीपल वृक्ष के नीचे हो तो और भी अच्छा है. 2-सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है. 3-मां भगवती काली की आराधना करने से अत्यंत शुभ फल प्राप्त होते हैं. 4-मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें और पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं. इन उपायों को करने से शनि ग्रह की शांति होती है. 5-घर में संध्या के समय गुगल की धूप दें. भगवान विष्णु की पूजा से दूर होगी गरीबी सफ़ेद फूलो से ना करे लक्ष्मी की पूजा जानिए क्यों करते है मरने के बाद गंगाजल और तुलसी का प्रयोग