होली पर पाए महालक्ष्मी की कृपा

हिन्दी पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह की पूर्णिमा पर होली मनाई जाती है.शास्त्रों में इस दिन का विशेष महत्व बताया गया है. होली पर किए गए विशेष उपायों से वर्षभर के लिए महालक्ष्मी के साथ ही सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त की जा सकती है.

यहां जानिए होली पर किए जाने वाले कुछ खास छोटे-छोटे उपाय...

1-होली की सुबह बिल्व पात्र पर सफ़ेद चन्दन लगाए.और शिवजी को चढ़ाये.होली पर हनुमान जी को पांच लाल फूल चढ़ाये.और हनुमान चालीसा का पाठ करे.ऐसा करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है.

2-होली के दिन सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए.सूर्य को जल चढाने के लिए ताँबे के लोटे में फूल डाल दे और सूर्य मन्त्र का जाप करे.

3-होली के दिन हनुमान मंदिर जाकर एक नारियल को अपने ऊपर सात बार वार कर हनुमान जी के सामने फोड़ दे.और सभी परेशानियो को दूर करने के लिए प्रार्थना करे.

4-होलीके दिन हनुमान जी के सामने चहुमुखा दीपक जलाये.और श्री राम के नाम का जाप करे.इससे हनुमान जी प्रसन्न होते है.

5-शिवजी को खीर का भोग लगाए.इस उपाय से मानसिक शांति के साथ आर्थिक लाभ भी मिलता है.

6-महालक्ष्मी के मंत्र के साथ उनका पूजन करे.कम से कम 108 बार कमल गट्टे की माला से जाप करे.

जानिए लक्ष्मी स्मरण के मंत्र

इन वजहों से हो सकती है माँ लक्ष्मी नाराज

रात में दूध दही के सेवन से होता है लक्ष्मी का नाश

 

Related News