अगर आप लगातार धन की कमी का सामना कर रहे है तो शंख के इस्तेमाल से अपनी धन की कमी को दूर कर सकते है.मोती शंख ढंकी कमी को दूर करने में सक्षम होता है. इस शंख को घर में रखने से कई प्रकार के फायदे होते है.मोती शंख को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और सदस्यों को मानसिक शांति मिलती है. मोती शंख को लक्ष्मी स्वरूप माना गया है. अगर मोती शंख बिना सिद्ध किए भी घर में रखा जाए तो भी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. शुक्रवार के दिन शंख को साफ धोकर इसमें शुद्ध जल भरकर पूजन करने से समृद्धि प्राप्त होती है. शंख में भरा जल पीना और इसका जल छिड़कना बेहद अच्छा होता है. मोती शंख को तिजोरी में रखना काफी शुभ माना जाता है.इसे तिजोरी में रखने से तिजोरी हमेशा पैसो से भरी हुई रहती है.घर में मोती शंख रखने से पैसों में बरकत बढ़ती है और खर्चों में कमी आती है. धन की समस्याओ को दूरकरने के लिए मोती शंख को अपनी वर्क टेबल पर रखें .आपकी धन से जुड़ी सारी समस्याएं समाप्त हो जाएगी. जानिए भोजेश्वर शिवलिंग की महिमा लाजवंती के फूलो से करे शनिदेव की पूजा पूजा में ना करे टूटी हुई चीजों का प्रयोग