शुभ फल पाने के लिए करे पारद से बने गणेशजी की पूजा

हमारे धर्मशास्त्रों में पारद को रसराज कहा जाता है. ऐसा माना जाता है की पारद से बनी भगवान् की मूर्ति की पूजा करने से बहुत ही शुभ फल प्राप्त होते है.ज्योतिष शास्त्र में भी बताया गया है की अगर आप पारद से बने भगवान श्रीगणेश की पूजा करते है तो इससे आपको मनवांछित फल की प्राप्ति होती है. अगर आप गणेश उत्सव के दौरान अपने घर में पारद से बने गणेश की स्थापना करते है तो ये बहुत शुभ होता है. रोज विधि-विधान से पारद गणेश की पूजा करनी चाहिए.

1-अगर आप गणेशोत्सव के दौरान पारद से बने गणेशजी की स्थापना अपने घर में करते है और रोज इनकी पूजा करते है तो इससे आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है और साथ ही धन की प्राप्ति होती है.

2-घर में पारद के गणेशजी की पूजा करने से घर में कोई भी नकारात्मक शक्ति प्रवेश नहीं कर पाती है, और अगर आपके घर में पहले से किसी नकारात्मक शक्ति का वास है तो इनकी पूजा करने से वह भी दूर हो जाती है.

3-अगर आप अपने बिजनेस में सफलता पाना चाहते है तो अपने ऑफिस या दुकान में पारद के बने गणेशजी की स्थापना करे, ऐसा करने से आपको आपके बिजनेस में सफलता मिलेगी.

4-कुंडली मेंकोई भी ग्रहदोष हो तो वो पारद के गणेशजी की पूजा करने से शांत हो जाता है.

 

परेशानियों को दूर करने के लिए गणेशजी को चढ़ाये नारियल की माला

गणेश उत्सव के दौरान इन तरीको से करे शिवजी की पूजा

गणेशजी का ये टोटका दूर कर देगा सभी समस्याए

Related News