शनिदोष से मुक्ति और शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार और मंगलवार हर व्यक्ति के लिए बहुत खास होता हैं, क्योंकि इन दोनों दिन पूजा अर्चना करने का विशेष लाभ मिलता है. मंगलवार का दिन हनुमानजी और मंगल देवता की विशेष पूजा का दिन है तो शनिवार शनि और बजरंगबली की आराधना का दिन है. इन उपायों को अपनाकर अपने जीवन में सुख-शांति, धन-समृद्धि ला सकते है. शनि को प्रसन्न कर आप अपने और अपने परिवार के जीवन में खुशहाली ही खुशहाली ला सकते है. जानिए शनि को प्रसन्न करने के उपायों के बारें में. 1-शनिवार को शनि भगवान को तेल और नीले रंग का फूल चढ़ाएं. इसके बाद ऊं शं शनैश्चराय नम: मंत्र का जाप करें. 2-अगर आप अपना भाग्य चमकाना चाहते है तो शनिवार को शुभ योग पर शाम के समय अपनी लंबाई के बराबर लाल रेशमी सूत नाप लें. फिर एक पत्ता बरगद का तोड़कर इसे साफ जल से धोकर पोंछ लें. इसके बाद नापा हुआ धागा इसमें लपेट दें. फिर इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. इससे आपके ऊपर से सभी प्रकार की बाधाएं दूर हो जाएगी साथ ही आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होगी. 3-शनिवर को हनुमान जी का भी दिन होता है. इस दिन शनि के साथ हनुमान को भी प्रसन्न कर सकते है. इसके लिए हनुमान जी को सिंदूर और चमेली चढ़ाते हुए हनुमान चलीसा का पाठ करें. 4-सूर्यास्त के समय किसी पीपल यानि की वो सूनसान जगह में हो या फिर किसी मंदिर पर हो. उसमें तेल का दीपक जलाएं. क्या आप भी है शनि की साढ़ेसाती से परेशान घोड़े की नाल करती है शनि के अशुभ प्रभाव को कम शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए खिलाये काले कुत्ते को रोटी