नागपंचमी के दिन इन तरीको से करे नाग देवता की पूजा

हमारे धर्म शास्त्रों में बताया गया है की सावन के महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का त्यौहार मनाया जाता है. नागपंचमी के दिन नाग नागिन की पूजा की जाती है.हर कोई अपने घर में भी नाग नागिन की पूजा करता है.आज हम आपको नाग पंचमी के दिन नाग नागिन की पूजा करने की विधि के बारे में बताने जा रहे है.

ऐसा माना जाता है की नागपंचमी केदिन अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से नाग और नागिन की पूजा करता है तो उसके जीवन की सभी समस्याए दूर हो जाती है और साथ ही उसके परिवार को कभी भी सांप के काटने का डर  नहीं होता है.इस बार नागपंचमी का त्यौहार 28 जुलाई, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है.

नागपंचमी के दिन सुबह के समय सूर्योदय से पहले उठकर नहा ले.नहाने के बाद सबसे पहले अपने मन में शिवजी  का ध्यान करें .अब नाग-नागिन के जोड़े की प्रतिमा के सामने बैठ जाये.अब इस दिन की पूजा और व्रत का संकल्प लें.संकल्प लेने के बाद नाग-नागिन के जोड़े की मूर्ति को दूध से नहलाये.दूध से स्नान करवाने के बाद  इन्हे जल से नहलाये.अब गंध, फूल, धूप, दीप से नाग नागिन की पूजा करें और इनको सफेद मिठाई का भोग लगाएं. और हाथ जोड़कर इनकी प्रार्थना करें

 

सुख और समृद्धि प्रदान करते है ये देवी देवता

शिवलिंग की पूजा करते समय ज़रूरी है इन बातो का ध्यान रखना

इन उपायों को करने से दूर हो जाएगी नौकरी से जुडी समस्याए

 

Related News