इस बार शुक्रवार, 1 सितंबर को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी पड़ रही है हमारे धर्मशास्त्रों में इस दिन का बहुत महत्व बताया गया है. ऐसा माना जाता है की इस दिन भगवान् विष्णु की पूजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. इस बार ये एकादशी गणेश उत्सव के दौरान पड़ रही है इसलिए इसका महत्व ज़्यादा बढ़ गया है. इस एकादशी पर गणेश के साथ विष्णु की पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. 1-इस एकादशी को भगवान् विष्णु को पीले रेशमी वस्त्र पहना कर केले का भोग लगाकर उनकी पूजा करे. 2-इस दिन विष्णुजी के अवतार कृष्ण जी को भी माखन और मिश्री का भोग लगाने से शुभ फलो की प्राप्ति होती है. 3-एकादशी के दिन भगवान् विष्णु के साथ साथ गणेशजी और माँ लक्ष्मी की भी पूजा करे. 4-अगर आपके घर में बाल गोपाल स्थापित है तो दक्षिणावर्ती शंख से उनका अभिषेक करे बाल गोपाल का अभिषेक करने के लिए केसर के दूध का उपयोग करे. 5-इस दिन किसी गरीब व्यक्ति को पीले वस्त्रो का दान करे,ऐसा करने से धन लाभ होता है. शुभ फल पाने के लिए करे पारद से बने गणेशजी की पूजा इन चीजों को तिजोरी में रखने से दूर होती है गरीबी दीपक को ज़मीन पर रखना नहीं होता है अच्छा