आजकल बड़े ज़ोरशोर से गणेश उत्सव चल रहा है गणेश उत्सव के दौरान गणेशजी की विशेष पूजा की जाती है. गणेशजी को प्रथम पूज्य देवता माना जाता है, पर अगर आप गणेशा जी की पूजा के साथ साथ शिवजी की भी पूजा करते है तो इससे आपको विशेष फलो की प्राप्ति की जा सकती है. और साथ ही गणेशजी के साथ शिवजी की पूजा करने से बहुत सारी परेशानियां दूर हो सकती हैं. गणेश और शिवजी की प्रसन्नता से कुंडली के दोष दूर जाते हैं और बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है. 1-गणेश उत्सव के दौरान शिवजी की पूजा में ग्यारह बिल्वपत्र पर सफ़ेद चन्दन से ॐ लिखकर शिवजी पर चढ़ाये ऐसा करने से आपको जीवन की सभी समस्याओ से मुक्ति मिल जाएगी. 2-अगर आप धन की समस्या का सामना कर रहे है तो इसे दूर करने के लिए सोमवार के दिन शिवजी का चांदी के लोटे में दूध डालकर अभिषेक करे. ऐसा करने से आपके जीवन से धन से जुड़ी सभी समस्याए दूर हो जाएगी. 3-अगर आप गणेश पूजा के दौरान नियमित रूप से शिवजी को ताम्बे के लोटे में जल भरकर उसमें थोडा सा केसर डालकर चढ़ाते है तो इससे आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है. 4- शिवजी के सामने रोज़ाना गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाये और साथ ही एक सौ आठ बार पंचाक्षरी मंत्र ॐ नमः शिवाय का जाप करे. वास्तु की इन बातो का ध्यान रखना है ज़रूरी हर प्रकार के वास्तुदोषों को दूर कर सकते है गणेशजी बच्चे को नजरदोष से बचाने के कुछ आसान उपाय