सूर्यदेव की पूजा एक भगवान् के रूप में की जाती है, रविवार के दिन को सूर्यदेव को समर्पित किया गया है. हमारे शास्त्रों में बताया गया है की अगर रविवार के दिन सच्चे मन से सूर्यदेव की पूजा की जाये तो आपके जीवन के सभी दुःख दूर हो सकते है. आज हम आपको रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा के कुछ खास तरीको के बारे में बताने जा रहे है. 1-सूर्यदेव की पूजा के लिए सूर्योदय का समय सबसे ज़्यादा उत्तम रहता है. इसलिए सूर्योदय के समय लाल फूल और लाल कुमकुम से सूर्यदेव की पूजा करे. और इनकी पूजा करते समय लाल वस्त्र ही धारण करे. 2-माणिक सूर्यदेव का रत्न होता है, इसे रविवार के दिन अपने दाए हाथ की अनामिका ऊँगली में धारण करे. ऐसा करने से आपके जीवन में सुख और शांति बनी रहती है. 3-अगर आपकी कुंडली में सुर्यदोष है तो इसे दूर करने के लिए रविवार के दिन गरीबो को गेंहू का दान करे. ऐसा करने से सूर्य दोष खत्म हो जाता है. 4-रविवार के दिन लाल चन्दन की माला से सूर्य देव के मात्रा ॐ सूर्याय नमः का कम से कम एक सौ आठ बार जाप करे. ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहती है. गणेश चतुर्थी के दिन ना करे चाँद के दर्शन धन की कमी को दूर करता है सफ़ेद कमल का फूल जानिए क्या है हरतालिका तीज की पूजन विधि