शुक्रवार का दिन माँ लक्ष्मी का होता है,इस दिन सच्चे मन से इनकी पूजा करने से हमारे जीवन में कभी भी पैसो की तंगी नहीं आती है.आज हम आपको शुक्रवार के दिन माँ लक्ष्मी की पूजन विधि के बारे में बताने जा रहे है. शुक्रवार के दिन शाम के समय माँ लक्ष्मी की पूजा करना अत्यंत फलदायी होता है.इस दिन शाम के समय चन्द्रमा के निकलने पर उन्हें शंख में दूध डालकर अर्घ्य दें.फिर सुपारी, गंध तथा चावल अर्पित करे.फिर माँ लक्ष्मी की तस्वीर के सामने बैठ कर घी का दीपक जलाये,और लाल रंग के फूल अर्पित करे,प्रसाद के रूप में चावल की खीर या सत्तू का भोग लगायें,जब पूजा हो जाये तो इसी प्रसाद को भोजन के रूप में ग्रहण करें. इस बात का ध्यान रखे की शुक्रवार के दिन अगर आप माँ लक्ष्मी की पूजा करते है तो जब तक चाँद ना निकल जाये तब तक कुछ बोले नहीं मौन रखें. ऐसा करने से जीवन में आपको कभी भी धन की कमी नहीं होगी. माँ लक्ष्मी की पूजा करने के बाद मिट्टी से बने शेर, गाय और उसके बछड़े की पूजा करे,इनकी पूजा करने के लिए चावल, दूर्वा, रोली, फूल, सुपारी का प्रयोग करे.फिर अगले दिन इन्हे किसी नदी में प्रवाहित कर दे. हनुमानजी की उपासना से होती है धन की प्राप्ति घर को बुरी नज़र से बचाती है फिटकरी चने की दाल के टोटको से दूर होता है ऊपरी बाधाओं का असर