कुम्भ 2019 के लिए रेलवे ने किए विशेष इंतज़ाम, यात्रियों को देगा ये ख़ास सुविधाएं

प्रयागराज : जनवरी 2019 में संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे भी तैयारियों में जुट गया है. भारतीय रेलवे कुंभ में जाने वाले यात्रियों को खास सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. इसके तहत बड़ी संख्‍या में स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी. साथ ही यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने में कोई समस्या न हो, इसके लिए भी रेलवे ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

प्रतिमाह वेतन 2 लाख 92 हजार रु, तकनीकी सहायक, मैनेजर के लिए निकाली वैकेंसी   जनवरी में आयोजित होने वाले कुंभ मेले से पहले रेलवे ने 'मेला सरचार्ज' खत्म करने का निर्णय लिया है. यह एक ऐसा शुल्क है जिसे बड़े मेलों के समय यात्रियों से वसूल किया जाता है. रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में 'मेला सरचार्ज' को खत्म करने की बात कही है. यह शुल्क मेले के दौरान किए गए अतिरिक्त आंतरिक व्यय को पूरा करने के लिए रेलवे द्वारा लिया जाता है. किन्तु इस बार एक सर्कुलर जारी करके रेलवे मंत्रालय ने कहा है कि 11 दिसंबर से 'मेला सरचार्ज' खत्म करने का निर्णय लिया गया है.

बाज़ार में सुस्त मांग के कारण सोने-चांदी के दामों में भारी गिरावट

रेलवे ने अगले साल जनवरी में प्रयागराज में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए 41 नई परियोजनाएं शुरू की हैं. इन पर 700 करोड़ रुपये की लागत आएगी. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 41 परियोजनाओं में से 29 पूर्ण हो चुकी हैं जबकि अन्य परियोजनाएं अपने अंतिम चरण में हैं तथा जल्द पूरी होने वाली हैं.

खबरें और भी:-

सस्ता होगा सीमेंट पर टैक्स, घर बनाना होगा आसान

जलेबी को रंग देने वाला यह पौधा बस्तर के जंगलों से हो रहा विलुप्त

दक्षिण अफ्रीका में फिर उठी रंगभेद की चिंगारी, सामने आया चौंकाने वाला नस्‍लीय वीडियो

 

Related News