samsung के note 7 के विवाद के बाद samsung s8 व स8+ की प्री बुकिंग के बाद कंपनी के चेहरे पर मुस्कुराहट वापस आ गयी है. कंपनी के इस स्मार्टफोन को लांच किये हुए अभी हफ्ते भर भी नहीं हुआ है, लेकिन इस हैंडसेट के 80 हज़ार से भी ज्यादा प्री बुकिंग के आर्डर कंपनी को मिले है. सैमसंग इन्डिया कंपनी ने दोनों फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 19 अप्रैल को लांच किया था. सैमसंग s8 व s8 प्लस के अच्छे लॉन्चिंग ओर बिक्री का सबसे बड़ा श्रेय इसके फीचर्स को जाता है. कंपनी ने अभी तक के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन में इसकी गिनती होती है. एप्पल iphone 8 के लीक फीचर्स की भी तुलना की जाये तो सैमसंग s8 व सैमसंग s8 प्लस में ज्यादा फ़ीचर है. वैसे भी सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के फ़ोन्स में बैटरी बैकअप ओर स्टाइलिश के लिया जाना जाता है. दूसरा बड़ा करण इसके साथ दिये जाने वाले जिओ सिम कार्ड के धन धना धन ऑफर को ले सकते है. निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे. इस साल सैमसंग स्मार्टफोन में यह होगा दूसरा फ्लैगशिप ! Samsung galaxy Note 8 के फीचर लीक हुए ! क्या है UPI के फायदे ? क्या samsung pay में UPI सपोर्ट है? लेटेस्ट samsung स्मार्टफोन पर ऑफर और कीमत जाने !