छतरपुर : देश में सुरक्षित मातृत्व और सुरक्षित प्रसव की बातें की जाती हैं। इतना ही नहीं देशभर में ऐसी कई योजनाऐं चल रही हैं जो प्रसूताओं को सुविधाऐं देने वाली घोषित की गई हैं। ऐसी योजनाओं में संजीवनी एक्सप्रेस और जननी सुरक्षा योजनाऐं प्रमुख रही हैं मगर इसके बाद भी प्रसूताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल मध्यप्रदेश के छतरपुर में गर्भवती महिला को 6 किलोमीटर का मार्ग पैदल चलकर तय करना पड़ा। महिला पहले ही प्रसव पीड़ा से परेशान थी मगर इसके बाद भी उसने सफर पैदल ही पार किया। 6 किलोमीटर पैदल चलने के बाद महिला आॅटो की मदद से अस्पताल पहुंची। दरअसल यह मामला है जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकना का। दरअसल यहां पर सड़क बेहाल है और खराब हालात के चलते गर्भवती महिला के लिए एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। बारिश के कारण यहां पर क्षेत्र पानी की जद में आ गया है। स्थिति यह है कि क्षेत्र की सड़के तालाब में तब्दील हो गई हैं जिसके कारण लोगों को मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। एंबुलेंस नहीं मिली तो लाश की गठरी बनाकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया जब पत्नी का शव कन्धे पर रखकर 10 किमी तक पैदल चला पति ! दलितों को नहीं निकालने दी दबंग के एरिया से शवयात्रा