अस्पताल में हुई प्रसूता की मौत, परिजनों ने डॉक्टर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

हाल ही में जो अपराध का मामला सामने आया है वह महराजगंज का है जहाँ बीते मंगलवार फरेंदा रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता की मौत हो गई है. वहीं उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और अस्पताल के बाहर खूब हंगामा किया है.

वहीं जैसे ही मामला गंभीर हुआ वैसे ही अस्पताल के जिम्मेदार मौके से भाग गए. आप सभी को बता दें कि इस मामले में फरेंदा थाना क्षेत्र के मथुरानगर के टोला कटलहवा निवासी दिनेश चौरसिया की पत्नी मालती देवी को प्रसव पीड़ा होने के कारण उसे सोमवार की रात इस निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं इस मामले में बात करते हुए परिजनों ने कहा कि, ''डाक्टर ने गर्भवती महिला में खून की कमी बात बताया और खून की व्यवस्था करने के बाद भी डाक्टर और स्टाफ ने मंगलवार का पूरा दिन खून चढ़ाने में लगा दिया. उसके बाद करीब देर शाम को जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो उसे रेफर करने लगे लेकिन इसी बीच प्रसूता की मौत हो गई.''

अब परिजनों ने डाक्टर और अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि 'जिला अस्पताल के कर्मी ने ही उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भेजा था और देर रात तक परिजन वहां कर्मचारियों का इंतजार करते रहे.''

मकान के अंदर कर रहे थे अवैध काम, अचानक पहुंची पुलिस और फिर..

सिन्दूर की डब्बी लेकर युवक ने रोका लड़की का रास्ता, कहा- 'शादी कर लो वरना...'

ओडिशा में मिली विवाहित महिला की लाश, आत्महत्या और हत्या में उलझा मामला

Related News