सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक. वैसे भी आपने देखा ही होगा की कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य विज्ञान ,सामान्य ज्ञान, और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- शिवाजी के राजनीतिक गुरु एवं संरक्षक कौन थे?– दादाजी कोण्डदेव प्रख्यात ‘बोरोबुदूर का बौद्ध स्तूप’ कहां स्थित है?– जावा me भारतीय खनन विद्यालय’ (ISM) कहाँ स्थित है?– धनबाद भारत की सबसे अधिक नौगम्य दो नदियाँ कौनसी हैं?– गंगा और ब्रह्मपुत्र रेलवे बजट को सामान्य बजट से किस वर्ष अलग किया गया?- 1924 में मुगल काल मे किस भाषा को रेख्तां कहा गया है?– उर्दू अशोक के शिलालेखों की लिपि कैसी है?– ब्राह्मी रेनेल जलधारा किस महासागर की जलधारा है?– अटलांटिक महासागर अम्ली घोल का pH का मान क्या होता है?– 7 से कम दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक कौनसा था?– हम लोग भारत में STD सेवा की शुरुआत किस वर्ष हुई?– 1960 में चूलिया जल प्रपात किस नदी पर स्थित है?– चम्बल नदी किसके समय में कंधार हमेशा के लिए मुगलों के हाथ से निकल गया?– जहाँगीर ‘अन्धा युग’ के लेखक कौन हैं?– धर्मवीर भारती रेडियो में एस. डब्ल्यू. (S.W.) से तात्पर्य है?– शॉर्ट वेव सरकारी नौकरी पाने के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान राष्ट्रपति के बारे में कुछ विशेष तथ्य जो कॉम्पिटिटिव एग्जाम के लिए होगें उपयोगी आने वाले कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी के लिए पढ़ें सामान्य ज्ञान समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान 2017