समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ विशेष सामान्य- ज्ञान

जैसा की आपने भी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ? -कोर्निया

किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ? -विटामिन बी-12

कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ? -माइटोकोंड्रिया

लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ? -अस्थि मज्जा (Bone Marrow)

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ? -28 फरवरी

ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ? -स्फिग्मोमैनोमीटर

कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ? -ROM-Read Only Memory

तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ? - राजराजा प्रथम चोल ने

मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ? -अमरकोट के दुर्ग में

वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? -ब्राज़ील

वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित होगा ? -रूस

वर्ष 2014 के कामनवेल्थ खेल कहाँ होंगे ? -ग्लासगो (स्कॉटलैंड)

वर्ष 2015 का क्रिकेट विश्वकप कहाँ आयोजित होगा ? -न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में

संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ? -लोकसभा अध्यक्ष

भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ? -गणेश वासुदेव मावलंकर

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त है ? -अनुच्छेद 370

कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है ? -लोकसभा अध्यक्ष

विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है ? -एशिया

हैदराबाद किस नदी पर बसा है ? -मूसी

विश्व में चांदी का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौनसा है ? -मैक्सिको

क्षेत्रफल के अनुसार विश्व का सबसे छोटा देश कौनसा है ?- वैटिकन सिटी

स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है ? -भूमध्यसागर और लाल सागर

पनामा नहर किन दो महासागरों को जोड़ती है ? -प्रशांत महासागर और उत्तरी अटलांटिक महासागर

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कुछ आवश्यक जानकारी

रेलवे ,एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परिक्षा के लिए कुछ खास

 

Related News