आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- परावर्तन के कारण हमेँ वस्तुएँ दिखाई देती हैँ आसंजक बल के द्वारा लिफाफे पर डाक टिकट चिपकी रहती है. एन्थ्रेसाइट प्रकार का कोयला उत्तम गुणवत्ता का होता है. इसमेँ कार्बन सर्वाधिक मात्रा मेँ होता है. द्रव्यमान का मात्रक किलेग्राम तथा भार का मात्रक न्यूटन होता है. पारा, सिजियम, गैलियम द्रव धातु होते हैँ, शेष ठोस धातु होते हैँ. सोयाबीन मेँ सर्वाधिक मात्रा मेँ प्रोटीन पाया जाता है. प्रोटीन की कमी से–क्वाशिओस्कारे तथा मेरेस्मस रोग हो जाते हैँ. सोडियम स्वतंत्र अवस्था मेँ जल उठता है, अतः इसे केरोसीन मेँ रखा जाता है. सफेद फास्फोरस को पानी मेँ रखा जाता है. चाँदी विद्युत का सर्वोत्तम चालक होता है. पृष्ठ तनाव के कारण पानी की बूँदे गोल हो जाती हैँ. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फरवरी को मनाया जाता है. कार्बन डाइऑक्साइड गैस ग्रीन हाऊस प्रभाव के लिए प्रमुख उत्तरदायी गैस है. ओजोन मंडल पराबैँगनी किरणोँ को अवशोषित कर पृथ्वी के जीवोँ की रक्षा करता है. कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग आग बुझाने के लिए किया जाता है. पहला हृदय प्रत्यारोपण डॉ. क्रिस्टियन बर्नार्ड द्वारा किया गया था. भारी जल परमाणु भट्टी मेँ मंदक के रूप मेँ प्रयुक्त होता है. एबी रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक ग्राही तथा ओ रूधिर वर्ग वाले मानव को सार्वत्रिक दाता कहते हैँ. लाल रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा मेँ होता है तथा श्वेत रूधिर कणिकाओँ का निर्माण अस्थिमज्जा, प्लीहा व लसिका कोशिकाओँ मेँ होता है. 20 जून के इतिहास की वो बातें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए-सामान्य विज्ञान पर एक नजर आने वाले दिनों में होगीं सरकारी विभागों में भर्ती,तो चलो करें तैयारी आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष -