आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य -ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- श्रीमती प्रतिभा देवी पाटिल - भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेडडी ऐसे राष्ट्रपति हैं जो लोकसभा के अध्यक्ष भी थे. सबसे अधिक समय तक राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद रहे (1950-1962) भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन थे। निर्विरोध निर्वाचित होने वाले एकमात्र राष्ट्रपति नीलम संजीव रेड्डी हैं. डॉ. वी.वी.गिरि भारत के एकमात्र राष्ट्रपति हैं जिन्हें द्वितीय चक्र की मतगणना के बाद असफलता प्राप्त हुई. एम. हिदायतुल्ला सर्वोच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश हैं जो कार्यवाहक राष्ट्रपति भी बने. वी.वी.गिरि एकमात्र ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने कार्यवाहक राष्ट्रपति से त्यागपत्र देकर राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ा. राष्ट्रपति से जुडी कुछ ऐसी बातें जो अक्सर परीक्षाओं में पूछी जाती है 26 जून का इतिहास-वन्दे मातरम के रचयिता बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय आने वाले कॉम्पिटिटिव exam की तैयारी के लिए- प्रश्न बैंक