2017 में आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ विशेष

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुछ विशेष सामान्य ज्ञान जो आपकी सफलता के लिए अत्याधिक सहायक होगा. आपने देखा ही होगा की हर एक प्रतियोगी परीक्षा में सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है.और हम इनका जवाब दे अच्छा स्कोर कर पाते है.आपकी सफलता के लिए सहायक होगें सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे सवाल-

ताजा पानी की सबसे बड़ी झील कौन कौनसी हैं ? -- सुपीरियर झील ( अमेरिका)

हॉकी की एक टीम में कितने खिलाडी होते हैं ? -- 11

डायनामाइट के आविष्कारक कौन हैं ? -- अल्फ्रेड नोबल

कंप्यूटर के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं होता? -- Space bar

गांधीजी ने डांडी यात्रा कहा से शुरु की थी ? -- साबरमती आश्रम से

देश की प्रथम महिला लोकसभाध्यक्ष का नाम हैं -- मीरा कुमारी

संयुक्त राज्य अमेरिका मे कुल कितने राज्य है? -- 50

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन किस वर्ष प्रारम्भ की गई है? -- 2005

सोडियम का रासायनिक नाम है -- Na

भारत की पहली महिला ओलम्पिक में पदक जीतने वाली -- कर्णम मल्लेश्वरी 

भारत की पहली महिला अन्टार्क्टिका पर पहुचने वाली -- मेहर मूसा

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में एकल पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी --पी॰वी॰ सिंधू

भारत की पहली महिला अन्तरिक्ष यात्री -- कल्पना चावला

भारत की पहली महिला विदेश सचिव --चोकिला अय्यर

भारत की पहली महिला राज्यसभा उपसभापति -- नजमा हेपतुल्ला

भारत की पहली महिला लोकसभा प्रतिपक्ष नेता -- सुषमा स्वराज

भारत की पहली महिला आई . पी. एस . अधिकारी -- किरण वेदी

भारत की पहली महिला आई. ए . एस. अधिकारी -- अन्ना जार्ज

भारत की पहली महिला सर्वोच्च न्यायालय में न्यायाधीश - फातिमा बीबी

यदि आप सरकारी नौकरी की कर रहे है तैयारी तो - अवश्य पढ़ें

SSC जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अवश्य पढ़ें

Related News