पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के जुड़े बहुत से प्रश्न पूछें जाते है. अब परीक्षा चाहे रेलवे ,एसएससी बैंक या किसी राज्य स्तर की क्यों न हो, आपके ज्ञान और आपकी मेमोरी की परख के लिए ऐसे प्रश्न पूंछें जाते है. सविनय अवज्ञा आंदोलन कब हुआ ? Ans-6 अप्रैल 1930 ई. प्रथम गोलमेज आंदोलन कब हुआ ? Ans-12 नवंबर 1930 ई. गांधी-इरविन समझौता कब हुआ ? Ans-8 मार्च 1931 ई. द्वितीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ ? Ans-7 सितंबर 1931 ई. तृतीय गोलमेज सम्मेलन कब हुआ ? Ans-17 नवंबर 1932 ई. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ ? Ans-मई 1934 ई. फॉरवर्ड ब्लाक का गठन? Ans-1 मई 1939 ई. शिमला सम्मेलन कब हुआ? Ans-25 जून 1945 ई. नौसेना का विद्रोह कब हुआ ? Ans-19 फरवरी 1946 ई. प्रधानमंत्री एटली की घोषणा कब हुई ? Ans-15 मार्च 1946 ई. कैबिनेट मिशन का आगमन कब हुआ ? Ans-24 मार्च 1946 ई. अंतरिम सरकार की स्थापना कब हुई ? Ans-2 सितंबर 1946 ई. माउंटबेटन योजना कब आई ? Ans-3 जून 1947 ई. इस माह आने वाली सरकारी नौकरी की करें तैयारी प्रतियोगी परीक्षा विशेष सामान्य ज्ञान की करें तैयारी