आने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ खास -कंप्यूटर ऑपरेटर ,आईटी प्रोग्रामर ,जैसे अन्य पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं और बैंक,एसएससी, रेलवे, पीएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर-ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. तो चलों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है – आठ बिट्स के योग से वे ग्राफिकल तस्वीरें जो फाइल, फोल्डर इत्यादि जैसे ऑब्जेक्ट को रिप्रेजेंट करती हैं,कहलाती हैं – आइकॉन्स अपनी लागत और आकार के कारण ये कंप्यूटर अपेक्षाकृत विरल (रेअर) हैं – सुपर कंप्यूटर्स RAM का पूरा नाम है – रैंडम एक्सेस मेमोरी विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है –ऑपरेटिंग सिस्टम इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है – मिनी कंप्यूटर कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है – ऑपरेटिंग सिस्टम सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का निर्माण करने के लिए प्रयोग में लाया जाता है – डॉक्युमेंट्स ऐसी डिवाइस जो केबल के प्रयोग के बिना ही नेटवर्क से जोड़ती हो, इसे कहा जाता है –वायरलेस मेन्यू भाग होते हैं – स्टेट्रस बार का वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं – ब्राउजर एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं? – इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है? –हाइपरलिंक सीपीयू में होता है – एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी – ऑपरेटिंग प्रणाली रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ? – ROM में अब लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है कंप्यूटर से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न उमा भारती के जन्म दिवस ,अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के साथ जानिए आज का इतिहास समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष -सामान्य ज्ञान सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए है उपयोगी सरकारी नौकरी के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं में आते है ऐसे प्रश्न -