government competitive exam 2017 की करें तैयारी

ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान,और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी-

' मॅारिशस ' की राजधानी है ? उत्तर : पोटॅलुइस

भाखड़ा नांगल बाँध किन राज्यों कि संयुक्त परियोजना है ? उत्तर : पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की

' फेयरवेल केप ' किस देश का दक्षिणतम बिन्दु है ? उत्तर : न्यूजीलैंड का

 ' जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर : स्वणॅ रेखा नदी पर

' मॅान्ट्रियल ' किस नदी के तट पर स्थित है ? उत्तर : सेंट लारेंस नदी पर

मीजा का ' ग्रेट सि्फक्स ' किस देश में स्थित है ? उत्तर : मिस्र में

रेल का सबसे बड़ा नेटवर्क विश्व के किस देश में है ? उत्तर : अमेरिका

' तिरुपति ' किस राज्य में है ? उत्तर : आंध्र प्रदेश में

' कान्हा नेशनल पार्क ' मध्यप्रदेश के किस जिले में है ? उत्तर : मण्डला जिले में

' जोग जलप्रपात ' किस नदी पर स्थित है ? उत्तर : शरावती नदी पर

मैटूर बाँध किस नदी पर बना है ? उत्तर : कावेरी नदी पर

भूगोल के कुछ ऐसे प्रश्न जो हर स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कॉमन है

एसएससी ,रेलवे ,और राज्य स्तर की प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान

चालों कुछ ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है---------

समान्य ज्ञान विशेष -आने वाली परीक्षाओं के लिए उपयोगी प्रश्न

 

 

Related News