आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- किस मुगल शासक ने सती प्रथा पर प्रतिबंध तीर्थयात्रा कर व हिंदुओं पर जजिया कर लगाया–? Ans -औरंगजेब अकबर के समय का सबसे बड़ा सोने का सिक्का कहलाता था-? Ans -शंसब कौन सा अकबर के नवरत्नों में शामिल नहीं था-? Ans -भगवान दास जहांगीर ने अपनी आत्मकथा तुजुके जहांगीरी किस भाषा में लिखी? Ans -फारसी दिल्ली में राज सिंहासन पर विराजमान होने पर औरंगजेब ने किस उपाधि को धारण किया था-? Ans -आलमगीर मुगलकाल का प्रथम शासक जिसने सिक्कों पर अपनी तस्वीर खुदवाई –? Ans -जहांगीर जहांगीर के शासनकाल में ईस्ट इंडिया कंपनी का कौन प्रतिनिधि भारत में व्यापार की अनुमति मांगने आया-? Ans -कैप्टन हॉकिंस अकबर के शासन काल में प्रचलित चौकोर चांदी के सिक्के का क्या नाम था-?? Ans -जलाली भारतीय मुसलमानों को मुगल काल में क्या कहा जाता था-? Ans -शेखजादा सूरदास किस मुगल के समकालीन थे तथा उन्होने किस मुगल शासक के संरक्षण मे ‘सूरसागर’ की रचना की ? Ans -जँहागीर एतमादुद्दौला का मकबरा आगरा में किसने बनवाया जो संगमरमर के प्रयोग का मुगल काल में प्रथम उदाहरण है-? Ans - नूरजहां ने भारत मे तम्बाकू की खेती किसके शासनकाल मे आरम्भ हुई ? Ans -जहाँगीर सामान्य -विज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आते है जानिये क्या कहता है 8 फ़रवरी का इतिहास आखिर कुछ तो है खास