आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में देखा ही होगा की सामान्य -ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- तिरुअनन्तपुरम का पुराना नाम क्या है ? उत्तर त्रिवेंद्रम न्यूफाउंडलैंड में कौनसी दो जल धाराएं मिलती हैं ? उत्तर-लेब्रोडोर (ठंडी जल धारा) तथा गल्फस्ट्रीम (गर्म जल धारा) सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है ? उत्तर-वाराणसी से कन्याकुमारी तक (2369 किमी) कराकोरम राजमार्ग किन दो देशों को जोड़ता है ? उत्तर-पाकिस्तान और चीन को साराजेवो किसकी राजधानी है ? उत्तर-बोसनिया व हर्जेगोविना की क्रिकेट खेल के लिये चर्चित शारजाह कहाँ है ? उत्तर-संयुक्त अरब अमीरात (UAE) युर्ट किस प्रजाति का घर है ? उत्तर-खिरगीज का क्यूराइल द्वीपों को लेकर किन दो देशों के बीच विवाद है ? उत्तर-रूस और जापान में पूर्व सोवियत संघ के किस नगर का नाम पुनः सेन्ट पीटर्सबर्ग रखा गया है ? उत्तर-लेनिग्राड का राजस्थान की इंदिरा गाँधी नहर किस नदी से निकाली गयी है ? उत्तर: सतलज-व्यास से चलो करें कंपीटिटिव एग्जाम की तैयारी और पाएं एक अच्छी सफलता सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता के लिए होगें सहायक