आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है, तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-विज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. क्लोरोफोर्म से बेहोश किए गए मेंढक को धूप में विच्छेदन करते हुए एक छात्र मूर्छित होकर गिर पड़ा, ऐसा कोनसी गैस के कारण हुआ? उत्तर- फास्जीन, लाफिंग गैस के नाम से जानते है? उत्तर- नाइट्रस ऑक्साइड, प्रथम विश्व युद्ध में पहली बार कोन -सी विषैली गैस का इस्तेमाल किया गया था? उत्तर- मस्टर्ड गैस, चमड़ी से बाल हटाने में कोन सी गैस का उपयोग करते है? उत्तर- मेथिल एमीन, सड़े अंडे जैसी गंध वाली गैस है? उत्तर- हाइड्रोजन सल्फाइड, भोपाल गैस कांड में कोन सी गैस का रिसाव हुआ था? उत्तर- मेथिल आइसोसाइनेट, मूत्रालयों में तीक्षण गंध कोन सी गैस के कारण आती है? उत्तर- अमोनिया, कोयला खानों में आग लगने का मुख्य कारण है? उत्तर- मार्श गैस, किण्वन क्रिया में कोनसी गैस निकलती है? उत्तर- कार्बन डाइऑक्साइड, एसीटिलीन से प्लास्टिक बनता है? उत्तर- बहुलीकरण से, किस गैस के द्रवित रूप का परिवहन अत्यंत विस्फोटक होता है? उत्तर- एसीटिलीन, ट्यूब लाइट के स्टार्टर में कोन सी गैस भरी रहती है? उत्तर- ओर्गन, प्रकृति में कोनसी निष्क्रिय गैस सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है? उत्तर- ओर्गन, वायु अंगार एवम भाप अंगार गैस के प्रमुख अवयव क्रमशः है? उत्तर- नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, अम्लीय वर्षा में कोनसी गैस का प्रमुख योगदान होता है? उत्तर- सल्फर डाइऑक्साइड, पेयजल को रोगाणुमुक्त बनाने में किन गैस का इस्तेमाल किया जाता है? उत्तर- क्लोरीन व ओजोन, किस गैस के परमाणु की ऋण विदुत्ता सर्वाधिक होती है? उत्तर- फ्लोरीन, बैंकिंग परीक्षाओं में आते है बैंक से सम्बन्धित कुछ ऐसे प्रश्न आने वाली बैंकिंग परीक्षाओं में आ सकते है कुछ ऐसे प्रश्न