चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. मानचित्रो पर दूरियों को मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है – ओपीसोमीटर पृथ्वी की परिधि कितनी है – 40,075 किमी दिन और रात होने का क्या कारण है –पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन सिस्मोग्राफ क्या रिकॉर्ड करता है – भूकंप की तीव्रता मानव भूगोल का पिता किस व्यक्ति को कहा जाता है – कार्ल रिटर वायु में अपेक्षित आद्रता को मापने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है – हाइग्रोमीटर किस व्यक्ति को कृषि क्षेत्र में हरित जन्मदाता कहा जाता है –नॉर्मन ई बोरलॉग विश्व की कौन सा जलवायु प्रदेश फलों तथा शराब -निर्माण के लिए विश्वविख्यात है – भूमध्यसागर टुण्ड्रा प्रदेश में कौन सी जनजाति के लोग निवास करते है – एस्किमो जनजाति विश्व में सर्वाधिक कागज तैयार करने वाला टैगा प्रदेश कौन सा है – कनाडा भूगोल में ज्योग्रेफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया – इरैटोस्थनीज कौन से देश कुल रबड़ उत्पादन का लगभग 80 % प्रतिशत रबड़ स्वयं उत्पादन करता है – थाईलैंड व मलेशिया विश्व में सर्वधिक मक्का उत्पादन करने वाला देश कौन सा है – सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका विश्व की सबसे शीत मरुस्थल कौन सी है – गोबी दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन सा है – थार विश्व की सबसे लंबी पर्वत माला कपून सी है – एण्डीज विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है – तिब्बत का पठार अटाकामा मरुस्थल किस दक्षिण अमेरिकी देश में स्थित है – चिली विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहा स्थित है – प्रशांत महासागर के आसपास विश्व की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है – अमेजन कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 की तैयारी के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है 2017 की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य ज्ञान