आने वाली नौकरीयों के लिए ली जानें वाली लिखित परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न अक्सर पूछे जाते है.और यदि आप अभी से ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है तो निश्चित जी सफलता हाशिल करेगें. CPU control processing unit के प्रत्यक्ष नियंत्रण में किये जाने वाले कार्य क्या कहलाते है – ऑन किस नाम से स्क्रीन के बैकग्राउण्ड को जाना जाता है – विंडो window मशीनी भाषा में प्रोग्राम अनुवाद करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है – ऑब्जेक्ट प्रोग्राम कम्प्यूटरो को एक ही स्थान पर जोड़ने की प्रक्रिया कहलाती है – LAN local area networking बिटमैप का सम्बन्ध किससे है – छोटे –छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज क्या है – जावा लैंग्वेज java language किसी कम्प्यूटर में डॉक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए किस शार्ट कर्ट key का प्रयोग करते है – ctr+p सबसे धीमी “इंटरनेट कंनेक्शन सेवा ” कौन सी है – केबल मोडम विंडो के किस भाग में सम्बंधित प्रोग्राम का नाम दिखाया जाता है – टाइटिल बार वह “टर्मिनल” जो किसी इन्फर्मेशन को प्रोसेज नहीं कर सकता – स्मार्ट टर्मिनल E -commerce का अर्थ क्या है – इंटरनेट पर व्यापार करने की प्रक्रिया DIR command का प्रयोग कम्प्यूटर में क्या देखने के लिए किया जाता है – फाइल सूची website का address क्या कहलाता है – URL SPAM का सम्बन्ध किससे है – अनसोलसिटेड ई मेल E –MAIL प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें समान्य -ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पढ़ें कुछ ऐसे प्रश्न भारत के प्रथम स्वतन्त्रता संग्राम में आगे आने वाले वीर पुरुष तात्या टोपे आज के दिन हुए थे शहीद ग्रुप सी और डी की समस्त प्रतियोगी परीक्षा विशेष समान्य-ज्ञान