चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि समान्य ज्ञान से सम्बन्धित बहुत से प्रश्न आते है. कई बार यह होता है की हमसे मैथ्स, रीजनिंग के सवाल नहीं बन पाते पर यदि हमारा सामान्य ज्ञान और कंप्यूटर ज्ञान अच्छा है तो हम उस वक्त मैथ्स, रीजनिंग में मिलने वाले नंबर की कमी को पूरा कर सकते है. तो चलो अब करें तैयारी- संशिलिष्ट अपमार्जक किससे बनाए जाते हैं ? A ) सोडियम स्टेरेट B ) बेन्जीन सुल्फोनिक एसिड का सोडियम साल्ट C ) बेन्जीन कार्बोक्सिलिक एसिड का सोडियम साल्ट D ) सोडियम पामिटेट उत्तर - बेन्जीन सुल्फोनिक एसिड का सोडियम साल्ट सिल्वर नाइट्रेट के साथ अपनी अभिक्रिया में C2H2 दर्शाता है? A ) ऑक्सीकारी गुणधर्म B ) अपचायक गुणधर्म C ) आधारभूत गुणधर्म D ) अम्लीय गुणधर्म उत्तर - अम्लीय गुणधर्म कार्बन मोनोऑक्साइड का मुख्य श्रोत है? A ) आद्योगिक प्रक्रम B ) ईंधन दहन C ) परिवहन D ) ठोस अपशिष्ट का निपटान उत्तर - परिवहन एरोसोल है? A ) वायु में निलंबित ठोस कण B ) वायु में मौजूद जीवाणु C ) वायु में मौजूद प्रदूषक गैस D ) वायु में मौजूद ग्रीन हाउस गैस उत्तर - वायु में निलंबित ठोस कण आकाश में तारा टिमटिमाता हुआ दिखाई देने का कारण क्या है ? A ) वायुमंडल द्वारा प्रकाश को छितराना B ) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का प्रवर्तन C ) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन D ) वायुमंडल द्वारा प्रकाश का विवर्तन उत्तर - वायुमंडल द्वारा प्रकाश का अपवर्तन वर्षासह कोटों और तम्बुओ के लिए सामग्री में जलसह गुण का स्रोत होता है A ) पृष्ठ तनाव B ) श्यानता C ) विशिष्ट घनत्व D ) प्रत्यश्तथा उत्तर - पृष्ठ तनाव आइकॉन कैसे कमांड होते है ? A ) टंकित B ) मौखिक C ) मूर्ति D ) काल्पनिक उत्तर - मूर्ति निम्न में से कौन सा एक एम इस डोस बाह्य कमांड है? A ) डी आई आर B ) कॉपी C ) फॉर्मेट D ) प्रोम्प्ट उत्तर - फॉर्मेट एक एड्रेस में होता है? A ) एक ऑफसेट B ) एक आधार रजिस्टर C ) एक सूचक रजिस्टर D ) उपर्युक्त सभी उत्तर - उपर्युक्त सभी सरकारी विभागों में होने वाली भर्ती के लिए अवश्य पढ़ें कॉम्पिटिटिव एग्जाम 2017 के लिए प्रेक्टिस सेट 2017 की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें समान्य ज्ञान विशेष बैंक,एसएससी ,रेलवे ,पीएससी जैसी अन्य परीक्षाओं में अब जल्द ही मिलेगी सफलता