प्रतियोगी परीक्षाएं आने ही वाली है-चलो करें तैयारी

रेलवे जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में रेलवे संबंधी बहुत से प्रश्न आ जाते है . तो चालों ऐसे प्रश्नों की तैयारी करते है जो सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है. वैसे भी आपने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया होगा तो देखा ही होगा कि किसी न किसी क्षेत्र के प्रश्न समान्य ज्ञान के रूप में पूछ लिए जाते है .

प्रश्न - अपातन बिन्दु किसे कहते हैं? उत्तर - आपतित किरण परावर्तक पृष्ठ के जिस बिन्दु पर आकर टकराती है वह बिन्दु आपतन बिन्दु कहलाता है.

प्रश्न - अभिलम्ब किसे कहते हैं? उत्तर - आपतन बिन्दु से पृष्ठ के लम्बवत खींची गयी रेखा अभिलम्ब कहलाती है.

प्रश्न - आपतन कोण किसे कहते है? उत्तर - आपतित किरण तथा अभिलम्ब के मध्य बना कोण आपतन कहलाता हैं.

प्रश्न - परावर्तन कोण किसे कहते हैं? उत्तर - परावर्तित किरण तथा अभिलम्ब के मध्य बना कोण परावर्तन कोण कहलाता है.

प्रश्न - नियमित परावर्तन किसे कहते हैं? उत्तर - जब प्रकाश का परावर्तन किसी चिकनी सतह से होता है, तो प्रकाश किरणे परावर्तन के पश्चात् एक-दूसरे के समान्तर होती हैं. इस प्रकार के परावर्तन को नियमित परावर्तन कहते हैं.

प्रश्न - अनियमित या विसरित परावर्तन किसे कहते हैं? उत्तर - जब प्रकाश का परावर्तन किसी खुदरे सतह से होता है, तो प्रकाश किरणे परावर्तन के पश्चात् विभिन्न दिशाओं में फ़ैल जाती हैं. इस प्रकार के परावर्तन को नियमित या विसरित परावर्तन कहते हैं.

प्रश्न - परावर्तन के कितने नियम हैं? उत्तर - परावर्तन के दो नियम हैं.

समस्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी प्रेक्टिस सेट

मध्य प्रदेश-गवर्नमेंट कॉलेज, बुरहानपुर में आई वैकेंसी

भौतिक शास्त्र के कुछ ऐसे प्रश्न जो अक्सर किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में आते है

सरकारी नौकरी के लिए ली जाने वाली लिखित परीक्षाओं में सफल होना चाहते है तो पढ़ें

 

Related News